लखनऊ, सितम्बर 10 -- द लखनऊ पेपर मर्चेंट्स एसोसिएशन ने जीएसटी परिषद द्वारा एचएसएन 4802 (पेपर) पर दोहरे कर दर लागू करने के निर्णय का विरोध किया है। मंगलवार को संगठन के पदाधिकारियों ने वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना से मुलाकात की। इस दौरान संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय काबरा, उपाध्यक्ष मनोज तिवारी ने कागज व अभ्यास पुस्तिकाओं पर समान 05 प्रतिशत जीएसटी लगाने का अनुरोध किया। उन्होंने सीबीआईसी एवं जीएसटी परिषद से कागज तथा एक्सरसाइज बुक पर एक समान दर से कर लागू करने का अनुरोध किया जाए, ताकि व्यापार, उद्योग और सुशासन के हितों की रक्षा हो सके। जिस पर वित्त मंत्री ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...