विकासनगर, नवम्बर 4 -- कोतवाली सहसपुर क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल में पेपर देने गई एक किशोरी लापता हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। कोतवाल सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया कि उसकी बेटी सोमवार को सुबह नौ बजे छरबा राजकीय इंटर कॉलेज में पेपर देने गई थी। एक बजे पेपर खत्म हो गया था, लेकिन वह घर नहीं लौटी। उन्होंने रिश्तेदारों, दोस्तों के घर पूछताछ की, लेकिन उनकी पुत्री का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। उसका फोन भी बंद आ रहा है। कोतवाल ने कहा कि किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन की जा रही है। इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...