कौशाम्बी, जून 17 -- एसटीएफ ने मंझनपुर कोतवाली पुलिस के साथ कादीपुर शुगर मिल के समीप एक लाख के इनामी को मंगलवार को पकड़ा। आरोपी ने वर्ष 2024 में आरओ-एआरओ परीक्षा का पेपर लीक कराया था। लंबे समय इसकी गिरफ्तारी की कोशिश हो रही थी, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि 11 फरवरी वर्ष 2024 को जिले में आरओ-एआरओ की परीक्षा थी। परीक्षा के दौरान पेपर लीक हो गया था। इसके बाद पूरे मामले की जांच शुरू हुई। 23 जुलाई को पेपर लीक कराने वालों के खिलाफ केस दर्ज हुआ। इनमें राजीव नारायण मिश्र उर्फ राहुल नारायण मिश्र गैंग लीडर समेत लगभग 20 लोगों के खिलाफ मंझनपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई। इसमें मऊ जिले के रानीपुर क्षेत्र के बभनपूरा निवासी आयुष पांडेय पुत्र विनोद कुमार पांडेय भ...