पीलीभीत, नवम्बर 8 -- गुरुगोविंद सिंह फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच संपूर्णानगर ओर शाहजहांपुर के बीच खेला गया। दोनों टीमें एक एक गोल से बराबर रहीं। मैच पेनाल्टी शूट मे संपूर्णानगर 4-3 से विजय रही। टूर्नामेंट के आयोजक प्रदीप शर्मा ने उत्तराखंड से आए मुख्य अतिथि विधायक भुवन कापडी का पहुंचने पर स्वागत किया। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। शूट आउट में विजेता खिलाड़ियों की टीम को ट्राफी ओर 31 हजार की नकद धनराशि सौंपी गई। उप विजेता को ट्राफी ओर 21 हजार नकद प्रदान किए गए। आयोजक प्रदीप शर्मा ने अतिथियों समेत आम जन मानस का आभार जताया। इस दौरान गीता शर्मा, तोशो शर्मा, अकित सिंह, हैप्पी समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...