लातेहार, सितम्बर 14 -- चंदवा, प्रतिनिधि। जमीरा पंचायत अंतर्गत रक्सी सरना खेल मैदान में ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल के संचालक कुश यादव के द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज फुटबॉल प्रतियोगिता सीजन 19 का शुभारंभ शनिवार को हुआ। बतौर मुख्य अतिथि झामुमो जिला उपाध्यक्ष सितमोहन मुंडा, विशिष्ट अतिथि मुखिया दुर्गावती देवी व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत फीता काटकर किया। इसके उपरांत पहला मुकाबला किंग्स इलेवन चरका पत्थर पतरातु बनाम एसटी ब्रदर्स निंद्रा के बीच खेला गया, जिसमें पेनाल्टी शूटआउट में पतरातू के टीम विजय हुई। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सितमोहन मुंडा ने कहा कि खेल युवाओं को सशक्त व मजबूत बनाता है। युवा अगर एकाग्र होकर अपनी ऊर्जा को सही दिशा दें तो वे राज्य व देश का नाम रौशन करेंगे। इसके अलावे मुख...