बेगुसराय, फरवरी 14 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। पेनाल्टी शूटआउट में रानी लक्ष्मी बाई गोपालगंज टीम की गोलकीपर ने मैच का पलड़ा पलटकर फाइनल में जगह बना ली। टीम ने सीवान को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। बरौनी खेलगांव में चल रहे भक्तियोग महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइन मुकाबले में दोनों टीम शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित समय में 1-1 गोल से बराबरी पर रही। सीवान टीम ने निर्धारित 90 मिनट के खेल के शुरुआती 15वें मिनट में ही एक गोल दागकर रानी लक्ष्मी बाई टीम को दबाव में ला दिया। गोल के बाद दोनों टीम की ओर से पहले हाफ में कई प्रयास हुए लेकिन गोल नहीं हो सका। दूसरे हाफ में भी खिलाड़ियों ने पूरी ताकत से एक दूसरे के विरुद्ध गोल करने का प्रयास किया लेकिन दोनों टीमों के डिफेंडर के बेहतर प्रदर्शन से खिलाड़ी गोल नहीं कर पाए। हालांकि, मै...