गिरडीह, अगस्त 12 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। ताराटांड़ पंचायत के बंडियाबाद यदुवंशी क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का सोमवार को फाइनल मैच खेला गया। बंडियाबाद और चरघरा की टीम खेल की अंतिम पारी तक बराबरी पर रहे। पेनाल्टी कीक में बंडियाबाद की टीम से चरघरा टीम को एक बोल से पराजित कर दिया और सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया। इस फुटबॉल टूर्नामेंट मे कुल सोलह टीम के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। मैंच के अंतिम दिन चरघरा और बंडियाबाद की टीम फाइनल मैच खेल रहे थे। दोनों टीमों के रोमांचक खेल ने दर्शकों को स्तब्ध कर दिया। खेल की अंतिम पारी में दोनों टीम बराबरी पर रहे। निर्णायक मंडली ने पेनाल्टी शॉर्ट से दोनों टीमों को विजेता और उपविजेता होने की घोषणा की। इसमें बंडियाबाद की टीम ने एक बॉल से चरघरा टीम को पराजित कर दिया। मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण...