गढ़वा, जून 6 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। पर्यावरण दिवस दिवस के अवसर पर केसरवानी वैश्य सभा की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम बाइपास रोड मुक्तिधाम पर किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, हरियाली बढ़ाने और लोगों में प्रकृति के प्रति जागरुकता लाना था। उक्त अवसर पर समाज के अध्यक्ष संतोष केसरी ने कहा कि वृक्षों का जीवन में वही स्थान है जो प्राण वायु का होता है। अगर आज पेड़ नहीं लगाएंगे तो कल शुद्ध हवा, जल और जीवन संकट में होगा । उन्होंने कहा कि पर्यावरण दिवस पर यह प्रयास भावी पीढ़ियों को समर्पित होगा। उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार है। आज लगाए गए पौधों से आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध हवा और हरियाली प्रदान होगी। कार्यक्रम में सभी ने अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और उनकी देखभाल का संकल्प लिया। मौके पर मुख्य रूप से समाज के उपाध्यक्ष रविंद्र केशरी...