बिहारशरीफ, अगस्त 24 -- गांव के ही चार लोगों पर लगाया हत्या का आरोप पुलिस के सामने आरोपितों से की मारपीट, घर पर रोड़ेबाजी दीपनगर थाना क्षेत्र के लखरावां गांव की घटना फोटो: दीपनगर-दीपनगर थाना क्षेत्र के लखरावां गांव में रविवार को ग्रामीणों की चंगुल से आरोपितों को छुड़ाने का प्रयास करती पुलिस। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपनगर थाना क्षेत्र के लखरावां गांव के पास रविवार की सुबह पंचाने नदी के किनारे पेड़ से लटकी युवक की लाश बरामद की गयी। मृतक विनोद प्रसाद का 24 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार है। ग्रामीणों ने गांव के ही चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। आक्रोशित लोगों ने घटना के बाद जमकर बवाल किया। पुलिस हिरासत में आरोपितों से मारपीट की। साथ ही उनके घर पर रोड़ेबाजी भी की। सूचना पाकर पहुंची पुलिस किसी तरह आरोपितों को भीड़ से चंगुल से छुड़ा पा...