रुद्रपुर, जून 30 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सिडकुल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का का शव पेड़ से लटका मिला। युवक सिडकुल में ही एक निजी कंपनी में काम करता था और घर से दवा लाने की बात कहकर निकला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए। युवक मूल रूप से शाहजहांपुर का रहने वाला था और उसका परिवार गांव में ही रहता है। घटना से पहले युवक ने वीडियो बनाकर अपने भाई को भेजा था। जानकारी के मुताबिक, ट्रांजिट कैंप निवासी 24 वर्षीय गोविंद पुत्र रामचरण मूल रूप से ग्राम रत्नापुर थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर यूपी का रहने वाला था। गोविंद सोमवार सुबह करीब नौ बजे अस्पताल से दवाई लेने की बात कहकर घर से निकला था। कुछ देर बाद उसने एक वीडियो और लोकेशन अपने छोटे भाई को भेजी, इसमें उसने आत्मह...