सुल्तानपुर, दिसम्बर 22 -- भदैया, संवाददाता। कोतवाली देहात क्षेत्र के बभनगंवा गांव में सोमवार को एक मजदूर का शव पेड़ से लटका मिलने से हड़कंप मच गया। शव बभनगंवा जूनियर हाईस्कूल परिसर के बगल बन रहे कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से करीब 100 मीटर पूर्व एक जंगली गूलर के पेड़ में लटका मिला। बताया गया कि बभनगंवा गांव में लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है। ठेकेदार विनोद सिंह की देखरेख में पिछले छह माह से करीब 50 से अधिक मजदूर काम कर रहे हैं। सभी मजदूर टीनशेड बनाकर वहीं रहते और सामूहिक रूप से भोजन बनाते हैं। सोमवार सुबह कोहरे के कारण मजदूर देर से जागे। इसी दौरान बहादुर नामक मजदूर दिखाई नहीं दिया, तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। कुछ ही देर में गूलर के पेड़ पर उसका शव साल से लटका मिला, जिसे देखकर मजदूरों में अफ...