रुद्रपुर, फरवरी 23 -- किच्छा। दरऊ पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम छिनकी में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले श्रमिक का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 25 वर्षीय दीपू पुत्र जुगाड़ी निवासी कानपुर अपने साथी श्रमिकों के साथ ग्राम छिनकी स्थित ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। बीते शनिवार को दीपू भट्ठे पर काम करने के बाद चला गया था। रविवार को कुछ लोगों ने ईंट भट्ठे से कुछ दूरी पर दीपू का शव पापुलर के पेड़ पर मफलर के फंदे में लटके देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निशा यादव ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जांच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...