पाकुड़, मई 14 -- पाकुड़िया। थाना क्षेत्र के ढेकीडूबा गांव स्थित प्रधान टोला में बुधवार सुबह पीसीसी सड़क किनारे एक पेड़ में फांसी में लटकता एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर सुबह करीब नौ बजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच कर शव को नीचे उतारा और थाना ले आई। पुलिस द्वारा पूछताछ में ग्रामीणों ने शव को अज्ञात बताते हुए पहचानने से इनकार कर दिया। शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गया। इधर थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि ढेकीडूबा गांव स्थित प्रधान टोला में एक चोडरा के पेड़ में फांसी में लटकता शव बरामद कर पोस्टमार्टम को लेकर सदर अस्पताल भेज दिया गयाहै।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...