कौशाम्बी, फरवरी 16 -- करारी के असाढ़ा के समीप अनियंत्रित बाइक सवार शनिवार की रात पेड़ से भिड़ गए। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सरायअकिल थाना के जुगराजपुर निवासी संजय कुमार (25) पुत्र बुधराम प्रजापति शनिवार की शाम अपने साथी पवन सिंह( 26) निवासी अहलादपुर के साथ करारी के सेसा गांव बारात बाइक से जा रहा था। जैसे हो दोनों आषाढा रोड के पास पहुंचे। अचानक अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गईं। दोनों को गंभीर चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कालेज भेजा। अस्पताल में डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...