प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 20 -- विश्वनाथगंज, हिन्दुस्तान संवाद। मानधाता के बरारी गांव में निमंत्रण में आए मऊआइमा के लोगों की कार रात दो बजे सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इससे कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज रेफर कर दिया गया। प्रयागराज के फाफामऊ भदरी मलकिया निवासी 36 वर्षीय उदयनारायण, उसका 21 वर्षीय साला सोनू, 32 वर्षीय जितेंद्र कुमार पटेल, 35 वर्षीय विजय सिंह और सिद्धार्थ यादव शनिवार रात कार से मानधाता इलाके में निमंत्रण में आए थे। रात करीब दो बजे सभी वापस घर जा रहे थे। हाईवे से पहले मानधाता रोड पर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कई। इससे कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को मेडिकल कॉलज ले गई। वहां सिद्धार्थ को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि अन्य सभी को प्रयागराज रेफर ...