गौरीगंज, मई 3 -- भेटुआ। मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोरारी हीरशाह गांव निवासी 65 वर्षीय अयोध्या प्रसाद गुप्ता शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे सीएचसी नौगिरवा से पत्नी के लिए दवा लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। सेमरा के पास सड़क पर खड़े एक आवारा पशु को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली मुंशीगंज के प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...