गौरीगंज, जून 19 -- जामो। संवाददाता बीते बुधवार की रात घर से आर्केस्ट्रा देखने को कहकर निकले युवक का शव गुरुवार की सुबह सड़क किनारे पेड़ से साड़ी के फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। कोतवाली क्षेत्र के बलभद्रपुर निवासी 22 वर्षीय मनोज लोध पुत्र रामानंद लोध बुधवार की रात नौ बजे घर से आर्केस्ट्रा देखने की बात कहकर शादी में मिली बाइक से निकला था। रात में वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। गुरुवार की सुबह उसका शव उसके बेरन के खेत के पास सड़क किनारे पेड़ से साड़ी के फंदे से लटकता पाया गया पास में ही उसकी बाइक भी खड़ी थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया...