विकासनगर, जुलाई 16 -- कटापत्थर से विकासनगर की तरफ आ रही एक कार अनियंत्रतित होकर पेड़ से टकरा कर सड़क पर पलट गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को सीधा किया। चालक को हल्की चोटें आई हैं। चौकी डाकपत्थर प्रभारी विवेक भंडारी ने बताया कि शाम के समय राजेश करण निवासी विकासनगर अपने निजी कार से कटापत्थर से विकासनगर आ रहे थे। चीलियों के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकराई और इसके बाद सड़क पर पलट गई। सूचना पर तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से कार को सीधा किया। बताया कि कार चालक को हल्की चोटें आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...