सिमडेगा, फरवरी 22 -- केरसई, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के किनकेल पाकरबहार के समीप एक बाईक सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से टकरा गई। जिससे घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना शनिवार के देर शाम की है। बताया गया कि हेठमा भंडारटोली निवासी अंकित मिंज अपने एक अन्य साथ एफ्रेन मिंज के साथ केरसई से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी क्रम में किनकेल पाकरबहार के समीप बाईक चालक ने अपने संतुलन खोते हुए सड़क किनारे स्थित एक पेड़ को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही अंकित मिंज की मौत हो गई। वहीं एफ्रेन मिंज को गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सिमडेगा रेफर कर दिया गया है। सूचना के आलोक में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...