बगहा, जून 9 -- बैरिया,एक संवाददाता। अपने घर से निजी काम के लिए बाइक से जा रहा युवक पेड़ से टकरा गया। टकराने के बाद वह बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी की हालत में उसे इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया । जहां उसकी स्थिति गंभीर देख पटना रेफर कर दिया गया। उसकी मौत पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को हो गई। थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान तुमकडिया निवासी शंकर चौधरी का पुत्र चंदन चौधरी (24) के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी बेतिया भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम चंदन किसी काम से बाइक लेकर घर से निकला था। इस बीच घर से करीब 01 किलोमीटर दूर तुमकडिया पंचायत के मोतिहारी टांड उच्चवा टोला गांव के समीप सड़क किनारे एक पेड़ से बाइक टकरा गयी । जिसमें वह गंभीर रूप जख्मी हो गया। स्थ...