बगहा, जुलाई 30 -- बैरिया,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र बरगछिया निवासी बाबूलाल यादव के पुत्र कृष्ण कुमार (15) की मृत्यु मंगलवार को सड़क दुर्घटना में हो गई। जबकि रामजी यादव का पुत्र भुअर उर्फ़ अमित कुमार (14)गंभीर रूप से घायल हो गया है। कृष्ण कुमार दो बहनों के बीच इकलौता भाई था। घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब 12 बजे एक बाइक पर सवार होकर कृष्ण कुमार व भुवर उर्फ अमित कुमार और रंजीत कुमार बैरिया सामान खरीदने गए थे । सामान खरीद कर वे अपने घर वापस आ रहे थे। उसी क्रम में बैरिया टांड़ के नजदीक सड़क पर उनसे एक बकरी का बच्चा कुचला गया । इसके बाद लड़का डर गया और बाइक की रफ्तार बढ़ा कर अपने घर की तरफ तेजी से जाने लगा। बाइक का संतुलन एकाएक खो दिया । बाइक अनियंत्रित होकर सौ मीटर दूर एक पेड़ से टकरा गई । पेड़ से टकराते ही कृष्ण...