हाजीपुर, नवम्बर 24 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के बाजितपुर में सोमवार को हुए सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में भर्ती कराया गया। बाजितपुर में हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक चांदपुरा थाना क्षेत्र के बिलट चौक निवासी सन्नी कुमार एवं उसका एक साथी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। दोनों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार लाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक को गम्भीर हालत में सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया। यह घटना उस समय हुई जब बाइक की रफ़्तार अधिक होने के कारण चालक नियंत्रण खो दिया और बाइक सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकराई। सन्नी कुमार अपने एक साथी के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। इसी दौरा...