पलामू, नवम्बर 7 -- नीलांबर-पीतांबरपुर। पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के बोहिता गांव में गुरुवार को एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गया। इससे ट्रैक्टर पर सवार 50 वर्षीय मजदूर अजय उरांव की मौत हो गई। लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कुलिया गांव निवासी वासुदेव उरांव के पुत्र अजयर उरांव के शव को जल्दबाजी में परिजन घर ले गए। हालांकि जानकारी मिलने पर लेस्लीगंज थाना की पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है। शाम हो जाने के कारण शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम नहीं करवाया जा सका। लेस्लीगंज के थाना प्रभारी उतम कुमार राय ने बताया कि शव का पोष्टमार्टम शुक्रवार को कराया जाएगा। सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का भी प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...