जौनपुर, नवम्बर 20 -- मड़ियाहूं, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के भंडरिया टोला मोहल्ले में मंगलवार की रात एक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। क्षेत्र के मेजा गांव निवासी 22 वर्षीय राजा हरिश्चंद्र पटेल रात लगभग 12 बजे बाइक से घर से मड़ियाहूं की ओर आ रहा था। जैसे ही वह भंडरिया टोला मोहल्ले के पास पहुंचा, अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची मड़ियाहूं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया। परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्यवाही की...