सोनभद्र, अगस्त 10 -- घोरावल। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ गांव में शनिवार की रात पेड़ से टकराकर बाइक सवार एक अधेड़ की मौत हो गई। जानकारी के बाद पुलिस ने रविवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कम्हरिया गांव निवासी 42 वर्षीय विजय राम वर्ष पुत्र स्वर्गीय प्यारे, मिर्जापुर जिला में मड़िहान थाना क्षेत्र के एक गांव में राखी बंधवाने के लिए गया था। शनिवार रात वह घर वापस लौट रहा था। पेढ़ गांव में अचानक सामने आए बैल से बचने के चक्कर में वह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया और उसकी बाइक गड्ढे में चली गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर घोरावल चौकी इंचार्ज अजय कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से उसे घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां डॉक्टर ने उसे देखते ही...