बरेली, जनवरी 28 -- मीरगंज, संवाददाता। सोमवार को कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराकर गड्ढे में गिर गई। कार सवार सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मीरगंज कस्बा के मोहल्ला मीरखां बाबर नगर के बाबू अली शाह रेलवे में गेटमैन हैं। सोमवार शाम उनके परिचित कार से उनको कहीं ले जा रहे थे। हाइवे पर आचनक उनकी कार बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतर कर पेड़ से टकराकर गड्ढे में पलट गई। बाबू अली सहित दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को कार से निकाल कर अस्पताल भेजा। बाबू अली आईसीयू में भर्ती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...