गुड़गांव, अक्टूबर 11 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। एसयूवी कार में दोस्तों के साथ रात में घूमने के बाद शनिवार सुबह घर जा रहे एक बीटेक छात्र की कार सिंघा चौक के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। सेक्टर-14 थाना पुलिस ने छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृत छात्र की पहचान सेक्टर-9 निवासी 24 वर्षीय जतिन यादव के रूप में हुई है। वह दिल्ली के द्वारका स्थित नेताजी सुभाष टेक्निकल यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार जतिन शुक्रवार रात अपने कुछ दोस्तों के साथ सेक्टर-14 में रात में बाहर घूमने के लिए गए थे। शनिवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे वह अपने एक दोस्त की क्रेटा गाड़ी से वापस सेक्टर-9 स्थित अपने घर लौट रहे...