प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 3 -- सदहा, हिन्दुस्तान संवाद। मनगढ़ धाम से दर्शन कर घर लौट रहे परिवार की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद खाई में पलट गई। हालांकि कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए। जौनपुर के करनपुर निवासी पंकज गौतम अपनी कार से सोमवार को मनगढ़ दर्शन के लिए सवारी लेकर गया था। कार में तीन महिलाएं और चार छोटे बच्चे थे। लौटते समय रात करीब एक बजे सदहा बाजार में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कार पेड़ तोड़ते हुए खाई में जा गिरी। कार में सवार सभी को हल्की चोटें आईं। आवाज सुनकर पास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी को बाहर निकाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...