शाहजहांपुर, मई 12 -- खुटार, संवाददाता। पेड़ से वैन टकराने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी तथा छह लोग घायल हो गए। जिला लखीमपुर से पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र के सबलापुर गांव में हड्डी के वैद्य के पास देशी दवाई लेने जा रहे लोगों की वैन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे एक वृद्ध महिला की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर होने पर लखीमपुर खीरी के मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने वृद्ध महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिला लखीमपुर खीरी के थाना निघासन क्षेत्र के गांव रूधौली निवासी 60 वर्षीय रामखिलावन की मां 101 वर्षीय विद्या देवी का घर में गिरने से कूल्हे का गुल्ला टूट गया था। रविवार को उनका इलाज कराने के लिए जिला पीलीभीत के थाना पूरनपुर क्षेत्र के गांव सबलापुर में एक वैद्य के पास गा...