सीतापुर, जून 12 -- सीतापुर। थानगांव में एक बाइक सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। सदरपुर थाना के फत्तेपुर निवासी शिवम अपने साथी अंकित के साथ बाइक से बरियारपुर में अपने ससुर हीरालाल की बेटी की शादी में शामिल होने आए थे। थानगांव से वापस बरियारपुर लौटते समय ग्राम बघईया के पास उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल शिवम और अंकित को एम्बुलेंस से रामपुर मथुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। अंकित की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। शिवम भार्गव की शादी करीब तीन साल पहले हुई थी। पत्नी गर्भवती हैं। घटना के बाद से परिवार में मातम फैल गया। रामपुर मथुरा थाना प्रभारी कृष्ण नंदन तिवारी ने बताया कि घटना था...