बिजनौर, मई 8 -- रिश्तेदारी में जा रहे दो युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसका बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गया। बुधवार को ग्राम तालमपुर निवासी जितिन पुत्र रोहिताश 21वर्ष अपने भाई की बुलेट से अपने बहनोई नूरपुर के ग्राम बिडार निवासी कपिल पुत्र छत्रपाल 30 वर्ष के साथ मुस्सेपुर स्थित रिश्तेदारी में जा रहे थे। मुस्सेपुर लिंक रोड पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खडे पेड से टकरा गई। जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने जितिन को मृत घोषित कर दिया। वहीं कपिल को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि मृतक के परिजनों द्वारा कार्रवाई करने से इंकार करने पर पुलिस ने पंचनामा भरकर उसके शव को परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन...