लखीमपुरखीरी, सितम्बर 6 -- भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर के पास एक तेज रफ्तार कार जंगल में खड़े विशालकाय पेड़ में जा घुसी। दुर्घटना में कार चालक बुरी तरह घायल हो गया। उधर गश्त कर रहे एसएसबी जवानों की नजर दुर्घटना ग्रस्त कार पर पड़ी तो वह मौके पर पहुंचे और तुरंत घायल को इलाज के लिए हास्पिटल भिजवाया। भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर एसएसबी की टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान गौरीफंटा से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर सड़क किनारे जंगल में किसी वाहन के इंडिकेटर लाइट की रोशनी उन्हें दिखाई दी। गश्त पार्टी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची देखा तो उन्होंने देखा कि एक चारपहिया वाहन दुर्घटना ग्रस्त अवस्था में पड़ा हुआ है और वाहन के अंदर एक व्यक्ति घायल अवस्था में मौजूद है। गश्त पार्टी ने बिना देर किए तुरंत घायल व्यक्ति को वाहन से बाहर निकालकर सड़क पर सुरक्षित स्थ...