बदायूं, जनवरी 28 -- मूसाझाग। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में बदायूं-दातागंज मार्ग पर एचपी विद्यालय के निकट दातागंज की ओर से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार संजीव कुमार और पप्पू निवासी नगला शर्की घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि कार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...