गोपालगंज, मई 12 -- सिधवलिया। थाना क्षेत्र के बरहिमा बाजार के पास सलेमपुर रोड में सोमवार को एक कार असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में मुकेश कुमार, दिलीप कुमार, अभिजीत कुमार, नंदकुमार और सुमन कुमार घायल हो गए। सभी को स्थानीय लोगों की मदद से स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चार मामलों में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार सिधवलिया। थाना पुलिस ने जलालपुर कला गांव में रविवार को छापेमारी कर चार आपराधिक मामलों के आरोपी सुरेंद्र गिरि को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 18 बोतल विदेशी शराब भी बरामद की गई। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया । मुख्य पार्षद की कार घर के बाहर से चोरी हथुआ। हथुआ नगर पंचायत की मुख्य पार्षद किरण देवी और जिला पार्षद रामदर्शन प्रसाद उर्फ मुन्ना किन्नर के घर के बाहर खड़ी...