श्रावस्ती, जुलाई 5 -- श्रावस्ती। सिरसिया थाना क्षेत्र के तकिया गांव निवासी अंकित कुमार (25) पुत्र पारस नाथ शनिवार को जामुन तोड़ते के लिए पेड़ पर चढ़ा था। इस दौरान जामुन तोड़ते समय उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। इससे अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों की ओर से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसिया में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...