बाराबंकी, अप्रैल 27 -- सोहावल,संवाददाता।रौनाही थाना क्षेत्र के नगर पंचायत खिरौनी मजरे रामस्वरूप का पुरवा निवासी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह पेड़ काटते समय गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। शनिवार को दोपहर बाद थाना क्षेत्र के ग्राम सिहैता लोहानी में एक ठेकेदार की ओर से राम स्वरूप का पुरवा निवासी युवक महेश कुमार (40 ) पुत्र वरौनी से पेड़ की कटाई कराई जा रही थी। पेड़ पर चढ़कर डाल काटते समय अचानक युवक महेश कुमार डाल के साथ नीचे गिर पड़ा था। पेड़ की डाल के नीचे दबने के चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी सोहावल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर ग्रामीणों के साथ परिजन सीएचसी पहुंच गए और महिलाओं में चीख-पुकार मच गई। चौकी प्रभारी सुचित्तागंज चंद्रहास मिश्रा ने बताया कि श...