चाईबासा, मई 4 -- चाईबासा। पेड़ से गिरने से टोंटो थाना अंतर्गत सेरगंसिया गांव निवासी 30 वर्षीय देव चरण लागुरी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर में अपने गांव के पेड़ में चढ़कर डालियों को काट रहा था। इसी दौरान पैर फिसल जाने से डाली समेत जमीन पर गिर पड़ा । जिससे सिर चेहरा और कान में छोटे लगी है। उसे घटनास्थल से उठाकर उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जख्मी देव चरण लागुरी ने बताया कि वह लकड़ी काटने के लिए पेड़ में चढ़ा था। एक डाल में बैठकर पर काट रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...