गिरडीह, अगस्त 1 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव में अमरुद पेड़ से गिरने से मनोज मरांडी का पुत्र पवन मरांडी 8 साल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों ने घायल पवन मरांडी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी ले गए। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया। इस संबंध में बताया गया कि पवन अपने घर के पास अवस्थित अमरूद पेड़ पर फल तोड़ने के लिए उस पर चढ़ रहा था। उसी क्रम में पेड़ चढ़ने के क्रम में फिसल कर गिर गया। बताया कि घटना में उसका दोनों हाथ टूट गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...