प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 19 -- जामताली। रानीगंज थाना क्षेत्र के हुलासी का पूरा गांव निवासी 40 वर्षीय शेष नारायण सिंह उर्फ सेसई सिंह विद्युत उपखंड पांडेय तारा में संविदा लाइन मैन के पद पर कार्यरत है। शनिवार शाम प्रेम नगर चौराहे के पास 11 हजार लाइन का तार टूट गया था। तार खींचने के लिए वह पेड़ पर चढ़कर कर डाल की छंटाई कर रहा था कि डाल काटते समय वह अचानक पेड़ से नीचे आ गिरा। जिससे उसके शरीर व कमर में गंभीर चोटें आईं। साथी विद्युतकर्मियों ने उसे सीएचसी रानीगंज में भर्ती कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...