चम्पावत, अक्टूबर 9 -- टनकपुर। सूखीढांग में एक युवक पेड़ से नीचे गिर गया। हादसे में युवक घायल हो गया। उप जिला अस्पताल में उपचार के बाद युवक को हायर सेंटर रेफर किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूखीढांग में गुरुवार सुबह 34 वर्षीय भास्कर भट्ट पुत्र रमेश निवासी पाटी पेड़ से जमीन पर गिर गया। लोगों ने उसे टनकपुर उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉ. आफताब अंसारी ने बताया कि घायल के सिर पर चोट है। जिसे सिटी स्कैन के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...