श्रावस्ती, जून 14 -- जमुनहा। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के लहोर कला निवासी रोली (9) पुत्री बजरंगी लाल शनिवार दोपहर में बार में खेलने गई थी। इस दौरान वह आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ गई। आम तोड़ते समय उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गई। इससे उसका हाथ टूट गया और वह घायल भी हो गई। परिजनों की ओर से बालिका को निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे बहराइच रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...