कौशाम्बी, जून 11 -- मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के छोटी बसोहनी गांव निवासी एक युवक की मंगलवार को पेड़ से गिरकर मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा रहा। छोटी बसोहनी निवासी 24 वर्षीय मंगू पाल पुत्र भीमसेन किसानी करता था। मंगलवार की शाम वह पेड़ से गिर गया था। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। वहां रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिवारीजनों के आंसू थामे नहीं थम रहे हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर संजय तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पेड़ से गिरने की चोट के साथ हार्ट अटैक की बात भी सामने आई है। परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...