कौशाम्बी, जुलाई 13 -- पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के दानपुर गांव का महेश कुमार (16) पुत्र कन्हैया रविवार की सुबह दातून तोड़ने के लिए नीम के पेड़ पर चढ़ा था। इस दौरान अचानक डाल टूटने की वजह से वह गिरकर घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि एक हाथ और एक पैर टूट गया है। सिर पर भी गंभीर चोट लगी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...