कौशाम्बी, दिसम्बर 18 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के बाकरगंज निवासी 48 वर्षीय बोद्धि साधू पुत्र छेदीलाल गांव के बाहर पोतनिहा में कच्चा मकान बनाकर रहते हैं। वहीं छोटी सी समोसे की दुकान चलाने के साथ बकरियां भी पाल रखी हैं। गुरुवार सुबह वह बकरियों के लिए पत्तियां तोड़ने के उद्देश्य से एक पेड़ पर चढ़े थे। इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वह ऊंचाई से नीचे गिर पड़े। गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं। परिजनों ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...