बरेली, जुलाई 13 -- मीरगंज, मोहम्मदगंज निवासी हरविंदर जीत सिंह का खेत में पेड़ लगाने को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। आरोप है विवाद को लेकर कुछ लोगों ने उनसे गाली गलौच कर मारपीट की। विरोध करने पर जान से मारने की दधमकी दी। मारपीट कर आरोपियों ने कहा यह हमारा इलाका है, हमारा राज चलेगा। पुलिस ने हरविंदर जीत सिंह की तहरीर पर आरोपी फारूख, अरवाज एवं छोटे खां निवासी मोहम्मदगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...