नई दिल्ली, जून 10 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली सरकार के समाज कल्याण विभाग मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने "एक पेड़ मां के नाम 2.0" अभियान के तहत रोहिणी स्थित राजकीय सह-शिक्षा सर्वोदय विद्यालय, सेक्टर-22 में पौधरोपण किया। कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। मंत्री ने कहा कि बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम जगाने के लिए स्कूलों में ऐसे आयोजन जरूरी हैं। उन्होंने अभियान को प्रेरणादायक पहल बताते हुए कहा कि इस वर्ष दिल्ली में 70 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। बढ़े प्रदूषण के खिलाफ पेड़ बेहद जरूरी हैं। यही समय की मांग है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...