फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 24 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। पेड़ लगाने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है। अब पौधरोपण करने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 250 से 350 रुपए प्रति पेड़ के हिसाब से दिए जाएंगे। वन विभाग ऐसे किसानों का सर्वे कराकर उनको प्रोत्साहन राशि वितरित करेगा। इससे जहां पर्यावरण संरक्षण होगा तो वहीं किसानों की आमदनी बढ़ेगी। पौधरोपण करने वाले किसान अब खेतों या बाग, बगीचों में पेड़ लगाकर पैसे कमा सकेंगे। किसानों को एक पेड़ के प्रत्येक वर्ष 250 से 350 रुपये तक मिलेंगे। किसानों को कार्बन क्रेडिड योजना के तहत इसका लाभ दिया जाएगा। पेड़ों का सर्वे करने के बाद किसानों के खाते में रकम भेजी जाएगी। किसानों के द्वारा लगाए गए पेड़ जितना कार्बन सोखेंगे उतना ही कार्बन क्रेडिट के हिसाब से किसानो को रुपए दिए जाएंगे। इससे किसानों को पेड़ो...