मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में गुरुवार की सुबह पेड़ में फंदे से लटका युवक का शव मिला। वह नवल किशोर प्रसाद का पुत्र अजीत कुमार (30) था। युवक चेन्नई में रहकर प्राइवेट जॉब करता था। मृतक 14 नवंबर को चचेरे भाई की शादी में शामिल होने आया था। उसका शव घर से करीब आधा किलोमीटर दूरी पर पेड़ से लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्रित किए हैं। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। अजीत के पिता पंच नवल किशोर प्रसाद ने पुलिस को बताया कि पुत्र का पत्नी से विवाद चल रहा था। दोनों में काफी दिनों से बातचीत नहीं हो रही थी। 2019 में संगीता देवी के साथ पुत्र की शादी हुई थी। उसे तीन साल की पुत्री मनसा कुमारी और एक साल का पु...