संभल, नवम्बर 24 -- थाना ऐंचौड़ा कंबोह क्षेत्र के गांव नेकपुर मुख्तियारपुर निवासी युवक ने रविवार को शहतूत के पेड़ में रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के गांव नेकपुर मुख्तियारपुर निवासी अरविंद 30 वर्ष पुत्र मुनेशचन्द्र रोजाना की भांति सर्वेश कुमार के खेत पर गन्ना छीलने गया था। गन्ने के पास में ही शहतूत के पेड़ में रस्सी का फंदा गले में डालकर फांसी लगा ली। अन्य ग्रामीण जब गन्ना छीलने के लिए गए तो अरविंद को फांसी पर लटका देखा ग्रामीणों के होश उड़ गए और खेत स्वामी सर्वेश पुत्र झंडा सिंह को सूचना दी। मौके पर पहुंचे खेत स्वामी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत ...