आदित्यपुर, मई 15 -- गम्हरिया। ऊषा मोड़ के पास झामुमो कैंप कार्यालय स्थित पेड़ में अचानक आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मच गयी । प्रखंड अध्यक्ष भोमरा माझी ने बताया कि पेड़ के नीचे स्थित कार्यालय में कुछ लोगों के साथ बैठे थे इसी दौरान उपर से चिंगारी गिरने लगी। ऊपर देखने पर पता चला कि 11 हजार का तार पेड़ की डाली पर सटने से आग लग गयी है। इसके बाद तत्काल इसकी सूचना विद्युत विभाग के देकर बिजली कटवा दी गयी। इससे आग बुझ गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...